Homeराजस्थानजयपुरमंडावर- महवा राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे मे मृतक के भाई ने...

मंडावर- महवा राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे मे मृतक के भाई ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कराया मामला दर्ज

नीरज मीणा

मंडावर।स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के मंडावर- महवा राजमार्ग पर गुरुवार देर शायं करीब साढ़े 6 बजे हुए सड़क हादसे मे मृतक के भाई ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बड़ी पाईप लाइनों से भरे ट्रेक्टर- ट्रॉली से टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि मृतक भरतलाल योगी के बड़े भाई रुपसिंह पुत्र प्यारेलाल योगी निवासी गोठड़ा थाना धोलागढ़ जिला अलवर ने मामला दर्ज करवाया है कि मेरा भाई 13 नवम्बर 2025 को सायं करीब साढ़े 6 बजे महवा से अपने गांव गोठड़ा आ रहा था। इसी दौरान मंडावर की तरफ से एक मैसी ट्रेक्टर ट्रॉली मे बड़ी पाईप लाइन भरकर महवा की तरफ तेज रफ्तार मे आ रहा था। जिसके चालक ने अनियंत्रित होकर गलत साइड मे लेकर उसके भाई की बाईक मे जबरदस्त टक्कर मार दी। साथ ही उसके भाई के पीछे आ रही दूसरी बाईक मे भी टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत मे जा कर पलट गया। इस दौरान ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। जहां हादसे के दौरान मेरे भाई भरतलाल योगी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर राहगीरो की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। वहीं उसके भाई भरतलाल के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस पाईपों से भरे ट्रेक्टर- ट्रॉली एवं क्षतिग्रस्त पड़ी दोनों बाईकों को थाने ले आई। मृतक के भाई ने दर्ज रीपोर्ट मे बताया कि घटना को दिनेश चंद योगी निवासी आकोदा शिक्का ने अपनी आँखो से देखा है। इधर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES