सुनेल 21 सितंबर ।
स्मार्ट हलचल/सुनेल क्षेत्र के कड़ोदिया गांव से पगारिया गांव की सड़क एंव पुलिया पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त थी लेकिन इस बारिश के बाद तो पुलिया एवं सड़क का नामो निशान ही खत्म सा हो गया है । हालत यह है कि इस मार्ग पर वाहन चलाना तो दूर के बाद पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है । ग्रामीणों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रोजमर्रा के कार्य करने के लिए आने में भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । इस मार्ग की सड़क एवं पुलिया क्षतिग्रस्त होने से रोजाना दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं । ग्रामीणों के द्वारा इस मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौखिक एंव लिखित रूप में भी अवगत करवा दिया गया है लेकिन विभाग के अधिकारों द्वारा ध्यान नहीं देने की वजह से हालात जस के तस बने हुए हैं लोगों ने शीघ्र सड़क पुलिया बनाने की मांग की है। लोगो ने बताया की यह सड़क 15 साल पहले बनाई गई थीं इसके बाद विभाग एंव जनप्रतिनिधि ने इस और ध्यान नहीं दिया सड़क पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पगारिया गांव के तंवर सिंह झाला, दिलीप सिंह, विष्णु सिंह, भूपेंद्र सिंह, धीरप सिंह, कृष्णपाल सिंह,लाल सिंह समेत दर्जनों लोगो ने बताया की सड़क व पुलिया के मरम्मत के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई गई। प्रशासन गांव के संग शिविर में कई बार जोर शोर से मुद्दा उठाया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई।