Homeराजस्थानअलवरकेंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के 6 गांवों के ग्रामीणों ने एसडीएम अनुराग हरित को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर बानसूर क्षेत्र से गुजर रहे पनियाला से बड़ौदामेव निर्माणाधीन हाईवे में किसानों की अधिग्रहण की गई जमीन की राशि का मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि एनएचआई की ओर से किसानों की खातेदारी भूमि को अधिग्रहण कर लिया गया। लेकिन कई किसानों की मुआवजा राशि अभी तक खाते में ट्रांसफर नहीं की गई है। जिससे किसान परेशान है। किसानों ने मुआवजा राशि से वंचित किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि देने की मांग की है। आपको बता दे कि,जयपुर दिल्ली हाईवे के पनियाला मोड़ से बड़ौदामेव तक नेशनल हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा है। किसानों ने विरोध जताते हुए 5 दिन पूर्व गांव से गुजर रहे हाईवे का निर्माण कार्य रोक कर मुआवजा राशि देने की मांग भी की थी। लेकिन किसानों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं दी गई है। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द राशि देने की मांग की है। इस मौके पर भैरू राम गुर्जर, मदनलाल मेहरा, धारा सिंह रावत, एडवोकेट सहमत रावत, रामचंद्र सराधना, यादराम गुर्जर नाहर सिंह, रामकिशन रावत सहित किसान मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES