बानसूर ।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के 6 गांवों के ग्रामीणों ने एसडीएम अनुराग हरित को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर बानसूर क्षेत्र से गुजर रहे पनियाला से बड़ौदामेव निर्माणाधीन हाईवे में किसानों की अधिग्रहण की गई जमीन की राशि का मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि एनएचआई की ओर से किसानों की खातेदारी भूमि को अधिग्रहण कर लिया गया। लेकिन कई किसानों की मुआवजा राशि अभी तक खाते में ट्रांसफर नहीं की गई है। जिससे किसान परेशान है। किसानों ने मुआवजा राशि से वंचित किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि देने की मांग की है। आपको बता दे कि,जयपुर दिल्ली हाईवे के पनियाला मोड़ से बड़ौदामेव तक नेशनल हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा है। किसानों ने विरोध जताते हुए 5 दिन पूर्व गांव से गुजर रहे हाईवे का निर्माण कार्य रोक कर मुआवजा राशि देने की मांग भी की थी। लेकिन किसानों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं दी गई है। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द राशि देने की मांग की है। इस मौके पर भैरू राम गुर्जर, मदनलाल मेहरा, धारा सिंह रावत, एडवोकेट सहमत रावत, रामचंद्र सराधना, यादराम गुर्जर नाहर सिंह, रामकिशन रावत सहित किसान मौजूद रहे।