नाले में बनाई जा रही सड़क को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन, कार्य रोका
(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा इन दिनों अपने निजी स्वार्थ व चहेतों लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कृष्णा कॉलेज के पास से गुजर रहे गैर मुमकिन नाले में बनाई जा रही सड़क व समानांतर पक्की दिवार को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने उपसरपंच आकाश अग्रवाल के सानिध्य में उपखंड अधिकारी लक्ष्मी नारायण बुनकर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा सड़क निर्माण व समानांतर पक्की दिवार का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। जो कि गैर मुमकिन नाले में आता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गैर मुमकिन नाला कृष्णा कॉलेज से शुरू होता हैं जो की मोरडी की ढाणी की ओर जाता हैं जिसकी करीब 1 किलोमीटर की लम्बाई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस गैर मुमकिन नाले में पहाड़ का पानी आता हैं। जिसका जल संग्रहण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाखों रूपये की लागत से एनीकट बनाया गया। उसको को भी ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। इस एनीकट के पानी से जंगल के जानवर अपनी प्यास बुझाते हैं और आसपास के किसानों के कुओं के पानी का जलस्तर सामान्य रहता हैं। एनीकट के तोड़ने पर बरसात के दिनों में 200 मीटर की दूरी पर बसा बलाई मोहल्ला, डाकोत मोहल्ला पहाड़ के पानी से जलमग्न हो जायेंगे। इधर एसडीएम लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बताया कि सरपंच द्वारा गैर मुमकिन नाले में किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रुकवाकर पाबंद कर दिया गया हैं। जल्द तहसीलदार, पटवारी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेंगी। इस मौके पर दिनेश जाट, मोहन गोठवाल, भगवान सहाय गोठवाल, बाबूलाल सिरोहीवाल, श्याम लाल गोठवाल, हरचंद बबेरवाल, लोकेश सैनी, मनोज सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।