Homeभीलवाड़ासड़क निर्माण व अतिक्रमण हटाने की मांग पर ग्रामीणों ने किया उग्र...

सड़क निर्माण व अतिक्रमण हटाने की मांग पर ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन

road construction and encroachment

(अल्लाउद्दीन मंसुरी)

हमीरगढ़/स्मार्ट हलचल/उपखण्ड क्षेत्र गाँव तख़्तपुरा में धार्मिक स्थल कल्ला जी बावजी से लेकर मेवाड़ पेट्रोल पम्प तक रास्ते से अतिक्रमण हटाने और ठेकेदार द्वारा 2 माह पूर्व सड़क के कार्य को अधूरें छोड़े कार्य को पुनः चालू करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 1 घण्टा उग्र प्रदर्शन किया।देवी लाल अहीर व प्रकाश अहीर ने बताया की डीएमएफटी मद से 1 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का कार्य जुलाई 2023 में शुरू किया गया था जिसका कार्य गत वर्ष दिसम्बर में तक पूर्ण होना था लेकिन रास्ते में अतिक्रमण होने का हवाला देकर ठेकेदार नें अधूरे में ही कार्य बंद कर दिया था इस समस्या को लेकर ग्रामीणों नें कई बार प्रशासनिक दरवाजे खटखटाए लेकीन सुनवाई नहीं हुई।ज्ञात रहे की पूर्व सरकार को ग्रामीणों के उग्र गुस्से का दंश गत चुनाव में बड़ी हार के रूप में झेलना पड़ा था लोगों नें वर्तमान सरकार के क्षेत्रीय विकास के दावो पर भरोसा करके सत्तारूढ पार्टी को सत्ता पर काबिज होकर विकास रथ को आगे बढ़ाने का अवसर दिया है।इस बात पर सरकार अमल करें।ग्रामीणों नें शनिवार को सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों नें 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी वोटों की ताकत दिखानें की बात भी कही गई है।ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन होने की सूचना के बाद उपखंड अधिकारी के आदेश पर कर्मचारी मौके पर पहुचे और ठेकेदार व एईएन से मोबाइल से बात कर सोमवार को अतिक्रमण हटा कर कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।कार्य पुनः शुरू होने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने फिलहाल प्रदर्शन बंद कर दिया।इस मौके पर भोपा जी, देवी लाल अहीर, जगन्नाथ लाल , देवा लाल, मोहन रेगर, भैरू लाल नायक, छगन रेगर, महेन्द्र रेगर, राधेश्याम अहीर, प्रकाश नायक, प्रभु सालवी, नारायणी सालवी, शंकर सालवी, गोविन्द नायक, प्रभु लाल, मूलचंद रेगर, अमरी बाई, लक्ष्मी देवी, दुर्गा देवी, उर्मिला देवी, उपप्रधान प्यारचंद अहीर, नाथू लाल, भंवर रेगर, संतोक गाडरी, सीमा गाडरीबड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES