रामप्रसाद माली
स्मार्ट हलचल|नगर पालिका गंगापुर द्वारा शहर में प्रवेश की दोनों मुख्य सड़क चौराहा एवं मिल रोड सड़क जो की मात्र 4 किलोमीटर की है 5 साल से निर्माणधीन है नगर पालिका के खिलाफ ज्ञापन शिकायतें धरना प्रदर्शन,अर्धनग्न प्रदर्शन,पुतला दहन और न्यायालय में जनहित याचिका तक दायर की गई है परंतु ढीट किस्म की नगर पालिका द्वारा सड़क बनाने का काम पूरा नहीं किया गया है दोनों सड़कों की हालत इतनी खराब नहीं की रोजाना दुर्घटनाएं होती हैं सड़क से धूल मिट्टी उड़ने से व्यापारी परेशान है दोनों सड़कों को जल्द बनने के लिए आज सोमवार को पार्षद प्रहलाद सुथार पार्षद राकेश व्यास पार्षद पंकज चौहान व समाजसेवी मनीष ओझा द्वारा नगर पालिका परिसर में ही धरना शुरू किया गया है धरने को लेकर शहर में काफी उत्साह देखा गया है अधिकांश शहर वासी चाहते हैं कि सड़क जल्द से जल्द बने जागरूक व्यापारी राकेश पिछोलिया द्वारा कहा गया कि सभी व्यापारी आपके साथ हैं और गूंगी बहरी नगर पालिका नहीं सुनती है तो गंगापुर बंद का आह्वान किया जाएगा


