स्मार्ट हलचल।गिड़ा।एक साल टेंडर होने के बाद भी कब तक यहां के लोग इस जर्जर रास्ते पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करेंगे यह बताने वाला कोई नहीं है।करालिया बेरा से रेशमनगर 3 k,m डामरीकरण सड़क का टेंडर पिसले 1 साल से दिया हुआ है, अभी तक काम शुरू नही किया गया
ग्रामीण जनों में विभाग के प्रति रोज व्याप्त हैं दुर्घटना का कारण बन रहा जर्जर मार्ग ग्राम सहित आसपास के लोगों को मजबूरी वश इस मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है जो कई बार दुर्घटना का कारण भी बन जाता है ग्रामीणों को सेवाएं देने वाले वाहन भी इस रास्ते से आने से मना कर रहै है
फिर भी सड़क का नहीं बनना समझ से परे हैं