Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़शंभूपुरा की रोड से सड़क गायब, रोज दुर्घटनाएं हो रही फिर भी...

शंभूपुरा की रोड से सड़क गायब, रोज दुर्घटनाएं हो रही फिर भी जिम्मेदार बैठे आंखे मूंदे

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ जिले का व्यवसाहिक दृष्टि से सबसे बड़ा क्षेत्र शंभूपुरा जिसे सीमेंट हब के नाम से जाना जाता है लेकिन यह जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों की अनदेखी ओर उदासीनता के चलते अपनी दयनीय स्थिति पर आँसू बहा रहा है।
प्रदेश में डबल इंजन कि सरकार होने के बावजूद जिले में ऐसा लग रहा मानो प्रशासनिक व्यवस्था डगमगा रही है, अधिकारियो को फील्ड में जाना तो दूर जनता की समस्याए सामने आने के बाद भी उसके समाधान कि चिंता नही रहती, ओर जनप्रतिनिधि तो वैसे भी चुनाव के समय ही जनता कि सुध लेते बाकी तो उनको जनता की याद तक नही आती।
शंभूपुरा के मुख्य सावा चोराये से पुलिस थाना तक के बीच रोड पर इतने बड़े बड़े खड्डे हो रहे कि वहाँ से दुपहिया वाहनों का तो जैसे गुजरना दुस्वार हो गया है वही इस रोड से सड़क तो मानो जैसे गायब ही हो गई, लम्बे समय से हो रहे खड्डों में आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों ओर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन किसी के कानों जूं तक नही रेक रही।

बाइक सवार हुआ चोटिल, बड़े हादसे का इंतजार

गुरुवार को एक बाइक सवार यहाँ से गुजर रहा था जो खड्डों कि वजह से गिर गया और लहुलुहान हालात में ग्रामीणों ने चिकित्सालय पहुचाया, गनीमत रही कि उस समय कोई बड़ा वाहन नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, बुधवार को भी एक दम्पत्ति यहाँ से गुजर रहे थे तो खड्डों में बाइक गिर गई और दोनों गंभीर घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुचाया।
ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ ऐसा कोई दिन नही निकलता जब कोई दुर्घटना नही होती दर्जनों लोग यहाँ गिरकर चोटिल हो चुके है बावजूद इसके अभी तक विभाग या जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे है जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 7 दिवस में रोड रिपेयरिंग कार्य शुरू नही किया गया तो रोड जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार प्रसासन होगा।

स्वीकृति के बाद टेंडर भी हो गए जल्द काम शुरू होगा

पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन नवीन अग्रवाल ने कहा कि यह सड़क सेंसन हो गई है और हमने भी इसे टॉप प्रॉयटी पर ले रखा है, इसका टेंडर हो चुका है महीनेभर में इसका काम चालू हो जाएगा, फिलहाल ये खड्डे भरने का जो भी हो सकेगा अतिशीघ्र करने का प्रयास करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES