जिला कलेक्टर अग्रवाल से रोड का निर्माण करवाने की कि मांग
भरत देवड़वाल
निवाई।स्मार्ट हलचल|उपखंड निवाई क्षेत्र के गांव मजकुडा से कनेसर वाला सडक मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे ग्रामीणो, राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सुरेश सैनी, बाबूलाल सैनी, दिनेश सैनी, सतीश शर्मा, रामदयाल यादव, प्रभु यादव, अविनाश बैरवा, धर्मपाल लोदी, सुरेश बैरवा, कमल बैरवा, सीताराम गुर्जर, अशोक अवाना व सूरज्ञान गुर्जर सहित ग्रामीणाों ने बताया कि पहली बारिश के चलते रोड पर 3 से 4 फीट के गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे आमजन का निकलना मुश्किल हो गया है। जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों सहित ठेकेदारों ने गड्ढे में जीखरा मिटटी डलवा दिया है। जिससे दुपहिया वाहन चालक आए दिन फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहें हैं। इस सडक मार्ग से करीब 50 गांवों के ग्रामीण व राहगीर आते जाते है। उन्होंने बताया कि देवधाम जोधपुरिया जाने वाले यात्री भी इसी रोड से गुजरते हैं। यह रोड पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब 2 माह पहले ही स्वीकृत हो गई थी लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते रोड का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया। जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से जल्द से जल्द रोड का निर्माण करवाने की मांग की है।