हादसों का इंतजार, रीडकोर प्रशासन नींद में
लाखेरी – स्मार्ट हलचल|देईखेड़ा क्षेत्र में कोटा दौसा मेगा हाइवे सड़क पर आजन्दा से लेकर पापड़ी मेज नदी की पुलिया तक सड़क पर सैकड़ों गड्ढे वाहन चालकों के लिये परेशानी का सबब बने हुए है। कांग्रेस नेता भारमल केवट व सामाजिक कार्यकर्ता लबान रामावतार मीणा कोटाखुर्द के रघुनंदन शर्मा ने बताया कि मेगा हाइवे सड़क पर बरसात पूर्व ही गड्ढे थे, जो बरसात में पानी भरने व समय पर मरम्मत नही करने से अब ब्लेक स्पॉट में तब्दील हो कर जानलेवा साबित हो रहे है। पूर्व में सड़क के गड्डो को बचाने के चक्कर मे घाट के बराना के समीप हुए बस हादसे में चार जनों की जान जा चुकी है, वर्तमान में भी आजन्दा, बलदेवपुरा, घाट का बराना, देईखेड़ा, कोटाखुर्द, लबान, लबान स्टेशन, पापड़ी की करीब तीस किलोमीटर की सड़क में सैकड़ों गड्ढे हो रहे, जिनमे आए दिन ही बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे, ग्रामीणों का कहना है, कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी यहां से निकलते हैं, परन्तु आमजन की कोई सुध लेने वाला नही है, ऐसा लगता है, कि जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। रीडकोर प्रशासन भी कोई ध्यान नही दे रहा है, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का तो इस ओर ध्यान ही नहीं जाता है, जबकि जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा द्वारा मेगा हाइवे पर हो रहे गड्डो को शीघ्र भरने के लिए संबधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं, परन्तु अभी तक कोई ध्यान नही है। आखिर प्रशासन को क्या हादसों का इंतजार रहता है।