बानसूर।स्मार्ट हलचल/सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को मत्स्य ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मीणा( P K Mast) के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा व साइबर क्राइम के बारें जागरुक किया। इसके साथ ही महिला कालीका युनिट की पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं की सुरक्षा के बारें में जानकारी दी। महाविद्यालय निदेशिका अन्जू जयसिंह मीणा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महाविद्यालय मानद सचिव इंजी.जयसिंह मीणा,प्राचार्य डॉ. ललतेश जांगिड, डॉ. महेश चन्द शर्मा, जीतराम,गोपेश, प्रकाश, सुभाष चन्द, अजय कुमार,निरमा,रीना सहित छात्र-छात्राऐं व स्टॉफ मौजूद रहा ।