शिवलाल जागिड़ लाडपुरा, स्मार्ट हलचल। क्षेत्र के आरोली टोल प्लाज़ा (Aroli Toll Plaza) पर 37वें सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में NHIT वेस्टर्न प्रोजेक्ट प्रा. लि. द्वारा एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
वाहनों पर लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप
कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना टीम ने टोल से गुजरने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य लंबे व भारी वाहनों पर ‘रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप’ लगाए। टीम ने बताया कि रिफ्लेक्टर टेप लगाने से रात के अंधेरे में दूर से ही वाहनों की दृश्यता (Visibility) बढ़ जाती है, जिससे पीछे से होने वाली टक्करों और अन्य दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है।
चालकों को दी गई सुरक्षित सफर की नसीहत
इस अवसर पर टीम ने वाहन चालकों, विशेषकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को रोककर समझाइश दी। उन्हें यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई और सुरक्षित यात्रा के लिए निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया:
- नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएं।
- लंबी यात्रा के दौरान थकान होने पर पूरा विश्राम लें।
- समय-समय पर टायर प्रेशर और ब्रेक की जांच करवाएं।
- वाहन में तय सीमा से अधिक लोड (भार) न भरें।
- गाड़ी की लाइट और रिफ्लेक्टर हमेशा सही स्थिति में रखें।
जागरूकता अभियान में इनकी रही सक्रिय भूमिका
इस जागरूकता अभियान में NHIT टीम के सदस्य श्री कुलदीप सिंह, इक़बाल सिंह, गौरव सिंह, भंवर सिंह, योगेश कुमार एवं आनंद सिंह ने सक्रिय सहभागिता निभाई। टीम के सदस्यों ने सभी सड़क उपयोगकर्ताओं से अपील की कि वे सुरक्षित, सतर्क और जिम्मेदार ड्राइविंग अपनाएं ताकि खुद के साथ-साथ दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रहे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


