Homeराजस्थानजयपुरसड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान डीएसपी ने गुलाब देकर हेलमेट, सीट बेल्ट...

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान डीएसपी ने गुलाब देकर हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने का दिया संदेश

बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे में शुक्रवार को रोटी बैंक की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को रोटी बैंक संचालक आर सी यादव के नेतृत्व में टीम ने पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने, बाइक चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चौपाहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान स्थानीय डीएसपी सुनील जाखड़ और थाना अधिकारी हेमराज सराधना ने सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन किया। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने का संदेश दिया तो वही चौपाइयां वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि हेलमेट पुलिस या चालान के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए ISI मार्का युक्त बढ़िया हेलमेट ही उपयोग करें। इस मौके पर थाना प्रभारी हेमराज सराधना ने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें। जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि आजकल जितनी भी सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो रही वह सिर में चोट लगने से हो रही है। जिसका मुख्य कारण बिना हेलमेट के वाहन चलाना है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि जब भी घर से वाहन लेकर निकले हेलमेट जरूर लगाएं। इस दौरान डीएसपी सुनील जाखड़, थाना प्रभारी हेमराज सराधना,रोटी बैंक संचालक आरसी यादव,प्रधानाचार्य मनोरमा यादव, व्याख्याता जितेंद्र कुमार ,बिरजू ,दिनेश कुमार, कारण गुर्जर,यादराम,रामसिंह यादव सहित रोटी बैंक की टीम मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES