Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरोड शो के दौरान जिप्सी का रेडिएटर फटा, सीएम, डिप्टी सीएम को...

रोड शो के दौरान जिप्सी का रेडिएटर फटा, सीएम, डिप्टी सीएम को सुरक्षित उतारा

रोड शो के दौरान जिप्सी का रेडिएटर फटा, सीएम, डिप्टी सीएम को सुरक्षित उतारा

जिस जिप्सी में सवार थे सीएम और डिप्टी सीएम वह पर्यटकों को घुमाती हैं रामगढ़ अभ्यारण्य

बून्दी।स्मार्ट हलचल/राजस्थान के सीएम भजनलाल के बूंदी रोड शो में एक बड़ा हादसा टल गया। जिस जिप्सी में सीएम भजन लाल शर्मा रोड शो कर रहे थे उसमे तेज धमाके के साथ रेडिएटर फट गया। रेडिएटर फटने से गाड़ी बंद हो गई और बोनट से धुआं निकलने लगा। मौके पर साथ में चल रहे सीएम सिक्योरिटी व अन्य सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सीएम को नीचे उतार कर दूसरी गाड़ी मंगवाई। लेकिन सीएम भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, सांसद प्रत्याशी ओम बिरला पैदल ही सभा में पहुंचे। जैसे सीएम की गाड़ी में तेज धमाका हुआ तो मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत गाड़ी को दूर ले जाकर खड़ा किया जहां पता चला कि गाड़ी अत्यधिक गर्म होने के चलते रेडिएटर फट गया था। बताया जा रहा है कि जिस जीप में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो करवाया जा रहा था वह जिप्सी बूंदी वन विभाग में निजी रूप से पर्यटकों को ट्रैकिंग करवाने के लिए काम में ली जाती है। ओपन जिप्सी होने के चलते इस को रोड शो में काम में लिया गया। सूत्रों की माने तो तेज गर्मी के चलते रेडिएटर में पानी की कमी हो गई थी और करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर चले रोड शो में हीटिंग होने की वजह से रेडिएटर का चेंबर फट गया और बोनट से धुआं निकलने लगा। गनिमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि जिस जिप्सी को रोड शो में शामिल किया गया उसे जिप्सी की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी आखिर किसकी थी? हालांकि इस मामले में जब बूंदी पुलिस प्रशासन से जानकारी लेना चाहा तो वह मामले से पल्ला झाड़ते नजर आये।

रोड़ शो में मीडिया से बोले सीएम 25 की 25 सीटे जीतेंगे

रोड शो के दौरान सीएम भजनलाल ने मीडिया से बातचीत की। जहां सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान में पहले फेज में 12 सीटों पर मतदान हुआ है, अगली 13 सीटों पर मतदान होना बाकी है, हम 25 की 25 सीटों पर फिर से राजस्थान में जितने जा रहे हैं और राजस्थान में हैट्रिक लगेगी। उन्होंने रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ के सवाल पर कहा कि यह भीड़ और आमजन का विश्वास हमारे ऊपर है। निश्चित रूप से लोकसभा अध्यक्ष रहे ओम बिरला लाखों वोटो से फिर तीसरी बार जीतने जा रहे हैं। इसलिए बूंदी की जनता का यह आज का रोड शो के दौरान सैलाब उमड़ पड़ा है। वही रोड शो के दौरान आजाद पार्क के सामने एक एंबुलेंस आ गई। एंबुलेंस को देखते ही भजन लाल शर्मा ने कार से कार्यकर्ताओं को दूर हटाने का आह्वान करते हुए एंबुलेंस को निकलवाया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES