लाखेरी -स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात से करीब एक दर्जन गांवों को मेगा हाइवे से जोड़ने वाले ढगारिया, रेबारपुरा सड़क प्रतापगढ़ के पास नाले में आये उफान से कट कर बह गई थी, जिसकी एक पखवाड़े बाद भी मरम्मत नही होने से दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बरसात के पानी से सड़क कट गई जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया और प्रतापगढ़ समेत दर्जन भर गांवों का मेगा हाइवे से सम्पर्क कट गया। ग्रामीणों के अनुसार निर्माणधीन पुलिया के दोनों अप्रोच रोड का निर्माण नही करने से सड़क की मिट्टी कटाव करने से सड़क कट कर बही थी। ग्रामीणों ने करीब एक पखवाड़े से अधिक समय होने पर भी प्रशासन द्वारा यहां मरम्मत नही की गई है।
प्रशासन द्वारा सड़क की मरम्मत में देरी से परेशान हो रहे, ग्रामीणों ने यहां मिट्टी डाल कर रास्ता बहाल करने का प्रयास किया है, जिससे यहां दोपहिया वाहनों व पैदल आवाजाही हो सके परन्तु क्षेत्र में अब भी हो रही रोजाना की बरसात से नाले में पानी की लगातार आवक होने मिट्टी रुक नही पा रही है जिससे ग्रामीण परेशान है।