बानसूर।स्मार्ट हलचल|स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने मंगलवार को नारायणपुर नगरपालिका क्षेत्र के ज्ञानपुरा में कराना रोड़ से नगर पालिका सीमा तक सड़क चौड़ीकरण एवं ओपन पाइपलाइन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने साफ़ा व माला पहनाकर विधायक का भव्य स्वागत किया। विधायक शेखावत ने बताया कि आमजन की सुविधा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यह निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 800 मीटर लंबी सड़क और पाइपलाइन का निर्माण 2.25 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है। शेखावत ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं देना और क्षेत्र का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। आने वाले समय में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज की जाएगी। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन मन्नी सैनी,उपाध्यक्ष विजय इन्दौरिया, एडवोकेट नरेंद्र चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, निरंजन लाल सैनी, सुरेश ज्ञानपुरिया, भवानी सैनी, संकेत लाटा सहित कई पार्षद औंर ग्रामीण मौजूद रहे।