अजीज भाटी
रोपा। क्षेत्र के पारोली बागुदार मार्ग पर भीलवाड़ा आगार की बस नालै में जा गिरी और बड़ा हादसा होते होते टल गया । रोडवेज निगम की बस भीलवाड़ा से कोटडी पारोली होते हुए लुसारीकला जा रही थी । पारोली क्षेत्र में लगातार बारिश होने से पानी का बहाव तथा नालै के यहां बड़ा खड्डा होने से बस अनियंत्रित हो गई और उसमें जा गिरी लेकिन पलटी खाने से बच गई । घटना क्रम के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया । वही बाद में सवारियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया । बाहर आने के बाद यात्रियों ने चेन की सांस ली ।