शादी में जा रहे थे सभी, शीतला मंदिर मोड़ पर दर्दनाक हादसा!
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
मऊ। गुरुवार का शाम का वक्त… सड़क पर सामान्य रफ्तार में गुजरते वाहन… लेकिन शीतला मंदिर मोड़ पर अचानक ऐसा मंजर बना कि देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में अनियंत्रित रोडवेज बस ने एक ई-रिक्शा को ऐसी टक्कर मारी कि तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शादी समारोह में जा रहे परिवारों की खुशियां पलक झपकते मातम में बदल गईं।
ई-रिक्शा में सवार लोग नगर के पहाड़पुरा इलाके से प्यारे का पूरा में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वाहन शीतला मंदिर मोड़ से सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित रोडवेज बस सीधे ई-रिक्शा में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे यात्री उछलकर दूर जा गिरे।
हादसे में सलेमपुर, देवरिया निवासी तीन महिलाओं महजबीन पत्नी रफीक अहमद, नूरी पत्नी तौकीर अहमद,और शाहीन पत्नी तौहीद अहमद की दर्दनाक मौत हो गई। इनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी अनूप कुमार, दक्षिण टोला थाना अध्यक्ष और पुलिस फोर्स तुरंत पहुंच गई। राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया और गंभीर रूप से घायल सात लोगों को आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा गया, जहां तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बस और ई-रिक्शा को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटवाकर ट्रैफिक सुचारू कराया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज बस तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद क्षेत्र में भारी भीड़ जुट गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिवार वाले रो-रोकर बेहाल हैं, क्योंकि जिस खुशी में वे जा रहे थे वही रास्ते में ही मौत बनकर सामने आ गई।
पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। हादसे ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।


