बूंदी- स्मार्ट हलचल|देवपुरा क्षेत्र में संत निरंकारी भवन के पास आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोटा से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने सड़क पर पैदल चल रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर गाड़ी चलाते समय साथ बैठे परिचालक से तंबाकू मांग रहा था, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। चालक-परिचालक को पकड लिया गया है। घायल व्यक्ति घटना स्थल पर नही मिला है।
क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि रोडवेज प्रबंधन लापरवाह चालकों पर तुरंत कार्रवाई करे और बसों की गति सीमा सख्ती से लागू की जाए। लोगों ने कहा कि जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हादसों की यह श्रृंखला थमेगी नहीं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि रोडवेज बसें तेज रफ्तार में दौड़ती हैं। चालक गाड़ी चलाने की बजाय बातों में मशगूल रहते हैं। ये दुर्घटनाओं को खुला न्यौता है।