दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल ।कस्बे के अहिंसा सर्किल नगर बस स्टैंड पर एक रोडवेज बस के नीचे आने से एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग के पैर बुरी तरह कुचल गये। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए कठूमर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसे आगे रैफर कर दिया गया।
हैड कांस्टेबल बलदेव सिंह ने बताया गया कि सिटाहेडा निवासी अस्सी वर्षीय बुजुर्ग मंगतूराम पुत्र पांचयाराम जाति माली किसी की गमी में बैठने नगर के पास गोपालपुरा जा रहा था कि कठूमर कस्बे के नगर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था कि सुबह दस बजे अलवर बयाना रोडवेज बस खेरली की तरफ से आई। बस में भीड़ होने की वजह से बस परिचालक ने बस को अहिंसा सर्किल से पहले रोक लिया और बुजुर्ग ने जब बस में चढ़ने का प्रयास किया तो बस चालक ने रवाना कर दी, जिसके चलते बुजुर्ग नीचे गिर गया और दाहिना पैर पहिये के नीचे आने से कुचल गया। बस चालक ने बस को भगाने का प्रयास किया तो एक छात्रा ने बस को रूकवाया तो चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों की सहायता से एम्बूलैंस से घायल बुजुर्ग को कठूमर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। बस में बैठी सवारी काफी देर तक चालक व परिचालक का इंतजार करती रही बाद में ये सवारी अन्य साधनों से अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को जप्त कर लिया।