भीलवाड़ा ( लकी शर्मा) भीलवाड़ा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के रोडवेज की कुछ ऑनलाइन बसों का संचालन काफी दिनों से बंद पड़ा है जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन पोर्टल पर जो बसे अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए दिखाई देती है और उसमें यात्रियों के द्वारा जब ऑनलाइन टिकिट बुक करने पर बस स्टैंड पर जब बस का संचालन नही होता है तो यात्रियों में भारी रोष देखने को मिलता है वही रोडवेज की लापरवाही भी सामने देखने को मिलती है। यात्री मुकेश कुमावत ने बताया कि जब बस सेवा बंद है तो ऑनलाइन पोर्टल में उस बस का रूट नहीं दिखना चाहिए इससे यात्री भ्रमित होते है।
आप को बता दे कि कई साल से बंद पड़ी रोडवेज बस जो भीलवाड़ा से वाया आगुचा होकर अजमेर पहुचती थी आज वोई बस ऑनलाइन पोर्टल पर तो दिखाई दे रही है परंतु बस का संचालन नही किया जा रहा है। ऐसी ओर भी कई बसे है तो ऑनलाइन बताने के बावजूद भी बस स्टैंड परिसर से बस का संचालन नही किया जा रहा है। भूलवश जिन यात्रियों के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद जब बस का संचालन नहीं होता है तो ऐसे में यात्रियों को मुख्य समय के बाद वाली दूसरी बसों में भेजा जाता है इसमे यात्रियों के समय की भी बर्बादी होती नजर आती है । भीलवाड़ा रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर रंगलाल ने जानकारी देते हुए कहा की जो बसे ऑनलाइन बताई जा रही है ओर उन बसों का संचालन नही किया जा रहा है तो उनके लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी से अवगत करवा कर बसों को ऑनलाइन पोर्टल से जल्द ही हटाया जाएगा।