भरत सिंह कटारिया
ककराना|स्मार्ट हलचल|पिछले कई वर्षो से सरकार को यातायात सुविधा से जोड़ने को लेकर किशोरपुरा गांव इस सुविधा से वंचित था। गांव में गुरुवार को रोडवेज बस को देखकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल । ग्रामीणों ने चालक और परिचालक का स्वागत किया।लोगों ने बस को गुरुवार को किशोरपुरा से 3:15 बजे रवाना किया। युवा नेता पंकज मीणा किशोरपुरा ने बताया की विद्याधर डीपो से बस सुबह रोज 10:30 बजे जयपुर से चलकर चौमू,सामोद,अजीतगढ़ थोई,चला,गुहाला,ताल स्टेंड से होकर मावता,जहाज,खोह,गुड़ा,पोंख किशोरपुरा मोड,चोफुल्या से मोरिंडा होकर किशोरपुरा 2.15 बजे पहुंचेगी। जिसमें रोडवेज सुविधा शुरू होने पर ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के PSO अधिकारी देवेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया व मिठाई बांटकर खुशी मनाई।इस मौके पर चामुंडा माता पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुधीर कुमार मीणा,सरपंच मोहन लाल,राजेश खटाणा,देवेन्द्र सिंह, शेखावत,बाबूलाल मेघवाल,नरेश कुमावत, महेश सैनी,राजू जांगिड़, कर्ण सिंह, देवेंद्र सिंह शेखावत चंदन सिंह राठौड़ अनिकेत कुमावत नरेश कुमावत सुमित कुमावत अमित कुमावत विनोद कुमार मेघवाल निलेश कुमावत योगेश सैनी दिलीप सैनी बजरंग सिंह शेखावत दिलीप सिंह शेखावत श्री राम कुमावत सुशील कुमावत वीरेंद्र मेघवाल चौथमल जी शर्मा गजानन जांगिड़ वार्ड पंचायत केसर देवी, छोटू राम खटाना मुकेश धाबाई जय किशोर गूगल अन्य लोग मौजूद थे।