Homeभीलवाड़ारोडवेज बस स्टेंड से पंजाब के तस्कर पति पत्नी गिरफ्तार, 36 किलो...

रोडवेज बस स्टेंड से पंजाब के तस्कर पति पत्नी गिरफ्तार, 36 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ जब्त

भीलवाड़ा । सुभाषनगर थाना पुलिस ओर डीएसटी टीम के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही हुई है । टीम ने 36 किलो 330 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त करते हुए तस्कर पति-पत्नि को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए पारस मल जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एवं माधव उपाध्याय आईपीएस वृताधिकारी वृत सदर के निकटतम सुपरविजन में सुभाष नगर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई और डीएसटी भीलवाडा की एक विशेष टीम गठित की गई । पुलिस के अनुसार कैलाश कुमार विश्नोई थानाधिकारी थाना सुभाषनगर मय जाप्ता के लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए गश्त करते हुए डीएसटी टीम भीलवाडा के सहयोग से रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश व आकस्मिक चैकिंग के दौरान एक महिला व एक पुरुष ट्रोली बैग सहित दोनो मिले । जिनसे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दे पाए ट्रॉली बैग को चेक किया तो उसमे कुल 36 किलो 330 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ । जिस पर अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए आरोपित गुरदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह रामगढिया उम्र 40 साल निवासी भगता बाई थाना भगता बाई जिला भटिण्डा, पंजाब व हरजीत कौर पत्नी करमजीत सिंह (तलाकशुदा) हाल पति गुरदीप सिंह मजवी सिख उम्र 38 साल निवासी भगता बाई थाना भगता बाई जिला भटिण्डा, पंजाब को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम में सुभाषनगर थानाप्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई, हैड कॉन्स्टेबल संजय डीएसटी (विशेष योगदान), कांस्टेबल राजेश कुमार डीएसटी (विशेष योगदान ), कांस्टेबल लोकेश कुमार थाना सुभाषनगर, नरेश कुमार थाना सुभाषनगर, श्रीमति ओरमता थाना सुभाषनगर शामिल रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES