शिव लाल जांगिड़
लाडपुरा @ स्मार्ट हलचल| मांडलगढ़ उपखंड मुख्यालय होने के बाद भी रोडवेज बसों के चालक, परिचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। मुख्य मार्ग के बजाय बाईपास से ही बस को संचालित कर रहे हैं। इस बारे में जिला अधिकारियों को भी कई बार अवगत करवाया गया लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। भीलवाड़ा – कोटा मार्ग पर चलने वाली कई रोडवेज बसों के चालक, परिचालक होड़ा से सीधे बाईपास होते हुए लाडपुरा के लिए निकल जाते हैं। वहीं कोई यात्री बस में मांडलगढ़ उतरना चाहे तो उनको दो किलोमीटर दूर सर्किट हाउस के यहां उतार देते हैं। जिससे यात्रियों को निश्चित स्थान पर पहुंचने में भी परेशानी हो रही है। उपखंड मुख्यालय के बस स्टैंड, स्टेच्यू सर्किल पर बस का इंतजार कर रहे है यात्रियों को समय पर साधन नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय व जिला प्रशासन चालक परीचालकों की मनमानी को रोकने की उदासीनता का खामयाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। रोडवेज बसों के चालकों, परिचालकों की यात्रियों को मार्ग से बिठाने, उतारने की मनमानी के कारण यात्रीभार भी प्रभावित होने से राजस्थान परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।


