Homeभीलवाड़ारोडवेज बस स्टैंड के बाहर अतिक्रमण हटाने गई ट्रैफिक पुलिस से उलझे...

रोडवेज बस स्टैंड के बाहर अतिक्रमण हटाने गई ट्रैफिक पुलिस से उलझे ठेले वालेःबदतमीजी और अभद्र व्यवहार करने का आरोप, महिलाएं भी पुलिस से उलझी

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में रोडवेज बस स्टैंड के बाहर फल फ्रूट का ठेला थड़ी लगाने वालों ने मंगलवार को बस स्टैंड के बाहर हंगामा कर दिया। ट्रैफिक पुलिस और ठेले वालों के बीच जमकर बहस हुई।

लड़ाई झगड़ा करते है

पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा बार-बार समझाइश के बाद भी रोडवेज बस स्टैंड के मैन गेट के ऊपर आड़े तिरछे तरीके से कई सारे ठेले खड़े कर दिए जाते हैं। जब इनसे समझाइश की जाती है तो यह लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

कई बार समझाने के बाद भी नही मानते

ट्रैफिक पुलिस के एएसआई कमलेश ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड चौराहा शहर का व्यस्त चौराहा है। ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण को हटाया जाता है। एक ही आदमी ने यहां 6-7 ठेले लगाकर अतिक्रमण कर रखा है, कई बार इनको समझाइश की गई कि अपने ठेलों को व्यवस्थित खड़ा करें लेकिन बार-बार कहने के बाद भी ये लोग नहीं मानते हैं।

पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार

मंगलवार को भी जब ट्रैफिक पुलिस इन्हें वहां समझाइश के लिए पहुंची तो ठेले वालों ने महिलाओं को आगे कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस के साथ बदतमीजी की और अभद्र भाषा का उपयोग किया।

पुलिस ओर ठेले वालों के बीच झड़प, अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा

पुलिस और ठेले वालों के बीच झड़प होती देख मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और बदतमीजी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया। इन्हें कुछ बोलते हैं तो लड़ाई-झगड़े पर उतर जाते हैं। मंगलवार को भी जब हमारे ट्रैफिक के कुछ पुलिसकर्मी इन्हे हटाने गए तो उन्होंने इनके साथ बदतमीजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिलाओं को आगे कर दिया और लगातार बदतमीजी करते रहे। बाद में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा ओर ठेले वालों के अतिक्रमण को हटाया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES