ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|शंभूपुरा कस्बा व्यवसाय एव औद्योगिक दृष्टि से बड़ा कस्बा है, यहाँ औद्योगिक इकाई होने से रोज सेकड़ो लोगो का आना जाना रहता है, जिला मुख्यालय से मात्र 13 किलोमीटर दूर होने से कई लोगो का रोज जिला मुख्यालय भी आना जाना रहता है, यहाँ रेलवे स्टेशन है जहाँ अधिकांश ट्रेन रुकती है लेकिन रोड़वेज की सारी बसे बाइपास निकलने के कारण सवारियों ओर खासकर महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, रोडवेज बसों वाले बाइपास पर ही छोड़कर चले जाते है जिससे महिलाओं को आने में खासी समस्या होती खासकर रात के समय मे जिससे ग्रामीणों ने रोडवेज प्रबन्धन, जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि बाईपास से होकर जाने वाली सभी रोडवेज शंभूपुरा कस्बे से होकर निकाले ताकि लोगों का इसका फायदा हो सके साथ ही इससे रोडवेज के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
6 किलोमीटर के प्राइवेट बसों वाले लेते 20 रुपये
शंभूपुरा के निवासियों ने बताया कि शंभूपुरा से सावा की दूरी मात्र 6 किलोमीटर ही है, कई लोगो का रोज सावा शंभूपुरा जाना आना रहता है, यहाँ चलने वाली प्राइवेट बसों द्वारा सवारियों से जबरन मोटी रकम वसूली जा रही है, मात्र 6 किलोमीटर के 20 रुपये लिए जा रहे है, क्षेत्रवासियों ने परिवहन विभाग से इन पर कार्यवाही कर उचित किराया तय करने की मांग की है।