आपसी प्रतिस्पर्धा के चक्कर में यात्रियों की जान रहती है जोखिम में
बानसूर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान रोडवेज और लोक परिवहन बस सड़क से नीचे उतर गई। सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बें के अलवर रोड़ पर हमीरपुर के पास गुरुवार सुबह करीब 8ः30 बजे अलवर से बानसूर की ओर आ रही रोडवेज बस के पीछे चल रही लोक परिवहन बस ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में दोनों बसें सड़क से नीचे उतर गईं। दोनों बसें यात्रियों से भरी हुई थीं, दोनों बसों में करीब 100 से अधिक यात्री सवार थे। अचानक झटका लगने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रोडवेज बस सड़क से नीचे उतरकर मिट्टी के ढेर से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही बानसूर थाना पुलिस और हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बसों से बाहर निकाला और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक बसों की व्यवस्था की। पुलिस ने दोनों बस चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना के लिए बस चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर रोडवेज और लोक परिवहन बसों के बीच यात्रियों को बैठाने और आगे निकलने की होड़ अक्सर देखी जाती है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, जो यात्रियों की जान जोखिम में डालते हैं। पुलिस ने दोनों बसों को सड़क किनारे कर यातायात को सामान्य कर दिया है


