बिजौलिया : कोटा जा रही भीलवाड़ा डिपो की एक रोडवेज़ बस के चालक के साथ रविवार को मालीपुरा त्रिराहे पर कार में सवार बदमाशों ने मारपीट कर दी और लुहूलूहान कर दिया । बस में सवार यात्री संजय ने बताया कि रविवार शाम को बिजोलिया से कोटा जा रही भीलवाड़ा डिपो की झालावाड बस के आगे मालीपुरा त्रीराहे पर एक कार चालक ने जबरदस्ती अपनी कार लगा दी। जब कार हटाने के लिए बोलने लगे तो कार में सवार चार अज्ञात बदमाशों ने चालक के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी । मारपीट में चालक के सिर में चोट आई है । आरोपी घटना के बाद कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया है कि भीलवाडा डिपो की झालावाड़ रोडवेज बस के चालक त्रिलोक चंद दरोगा ने मालीपुरा में रोडवेज़ बस के सामने सड़क के बीच मे कार खड़ी करने और कार साइड में करने की बात करने पर कार सवार लोगो द्वारा मारपीट करने की रिपोर्ट दी । कार में सवार युवक शराब के नशे में धूत बताए जा रहे है । चालक की रिपोर्ट पर हरियाणा पासिंग कार एवं हमला करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है । घटना के समय बस में 55 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।