भीलवाड़ा, पुनित चपलोत। भीलवाड़ा में दो दिवसीय कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का समापन हो गया। 2 दिन तक आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भीलवाड़ा के 25 परीक्षा केंद्रों में करीब 21 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी हैं। रविवार शाम कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद भीलवाड़ा शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगना शुरू हो गई। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। कई बार तो अभ्यार्थी अपनी जान जोखिम में डालते हुए भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर बस के स्टैंड पर खड़े होने से पहले ही भाग कर बस पकड़ते हुए दिखाई दिए और कुछ अभ्यर्थी तो खिड़की के रास्ते अपनी जगह रोकते हुए दिखाई दिए, इतना ही नहीं पुलिस को भी भीड़ को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी , सबसे बड़ी बात यह है कि भीलवाड़ा में इतनी बड़ी परीक्षा होने के बाद भी रोडवेज प्रबंधक द्वारा बाहर से आए हुए अभ्यर्थियों के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशान होना पड़ा। वही बस स्टैंड पर बाहर से आए अभ्यर्थियों ने रोडवेज प्रबंधक द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए वहां हंगामा करते हुए नारेबाजी भी की, इस दौरान उन्होंने भजनलाल सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।