लुटेरी दुल्हन इससे पूर्व चार शादियां कर चुकी
दुल्हन घर से बीस हजार रुपए व आभुषण लेकर हुई थी फरार
दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल । थाना पुलिस ने झूठी शादी करने के बाद जेवर व नगदी लूट कर फरार होने वाली एक महिला व उसके पुरुष मित्र को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। और पन्द्रह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। यह लुटेरी दुल्हन इससे पूर्व चार शादियां कर चुकी और सभी मामलों में शादी के कुछ दिनों बाद लूटपाट कर फरार हो गई।
थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पीड़ित धर्मवीर मीणा पुत्र मोहन सिंह मीणा निवासी पैंगोरा थाना नदबई ने अगस्त 2024 को कठूमर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रेटी निवासी वीरेंद्र मीणा ने डेढ़ लाख रूपए में तय कर उसकी शादी एक लड़की से कराने की बात कही। और 24 जून 2024 को भरतपुर जयपुर रोड नेशनल हाईवे में हलैना थाना क्षेत्र के पीआर रिसोर्ट में नीचे बने एक हाल में उस युवती व धर्मवीर मीणा की शादी हो गई। शादी के एक माह बाद 24 जुलाई को कथित दुल्हन घर से बीस हजार रुपए व आभुषण लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामले में वीरेंद्र मीणा व उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार इस महिला ने पूर्व में भी इसी प्रकार तीन शादियां की थी।और इन सभी शादियों में इसी प्रकार ठगी करके फरार हो गई। इन सब में आरोपी वीरेन्द्र मीणा भी शामिल था।