महिला के पास से पच्चीस हजार रुपयों से भरा थैला लेकर भागे चोर
आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल|नाहरगढ़ कस्बे में दिनदहाड़े मुख्य चौराहे पर एक महिला के साथ लूट की वारदात हुई। अज्ञात नकाबपोश युवक ने महिला के पास से रखे पच्चीस हजार रुपए से भरा थैला उठा कर लेभागे ।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।थानाधिकारी धर्मपाल यादव ने बताया कि भीलान महोदरी निवासी महिला बाबूडी बाई पत्नी रमेश, अपने बेटे के साथ मूंग बेचकर व्यापारिक के पास से पच्चीस हजार रुपए नगद पैसे लेकर अपने घर की ओर जा रही थी। महिला ने बताया कि चौराहे की ओर जाते समय कपड़ों पर गंदगी लग। गई जिसे मुख्य चौराहे पर एक दुकान पर थैला रखकर पास ही रखी पानी की टंकी से अपने कपड़े साफ करने लगी इसी दौरान एक युवक जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था वह सिर पर टोपी लगा रखी थी वह पैसे से भरा थैला उठाकर भाग गया इसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस जाप्ता पहुंचा, घटना की जानकारी लेकर आरोपी की तलाश में जुट गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, सीसीटीवी में युवक दिखाई दिया लेकिन उसने अपना मुंह ढका हुआ था वही सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह युवक महिला का पीछा कर रहा था मौका देखकर उसने वारदात को अंजाम दिया। थानाधिकारी धर्मपाल यादव ने बताया कि सूचना पर तुरंत ही आरोपी युवक की तलाश शुरू की गई । आसपास क्षेत्र में कुछ स्थानों पर नाकाबंदी करवाई गई । आरोपी की तलाश की जा रही है । रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई।