3 आरोपी गिरफ्तार, आपसी लेन देन का था मामला
5 लाख व चेन लूट की कहानी मनगढ़ंत
बानसूर।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने विगत तीन दिन पहले हुई अपहरण कर मारपीट व लूटपाट की घटना का पर्दाफाश करते हुए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मालिक ने बताया कि विगत 18 दिसंबर को पीड़ित कपिल शर्मा ने स्थानीय थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने उसे अपहरण कर मारपीट करते हुई उससे 5 लाख रुपए व उसके गले से एक सोने की चैन लूट ली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा टीम गठित कर घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित व आरोपियों के बीच घटना से करीब 5 -7 दिन पूर्व मोबाइल वार्तालाप पर आपस में गाली गलौच की ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई जिसके आधार पर जांच की गई। जिसमें तीन आरोपी महेश उर्फ महेश पहलवान, रतनलाल उर्फ मदनलाल, महेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बताया कि पीड़ित कपिल शर्मा द्वारा 5 लाख रुपए व सोने की चेन लूट की घटना मनगढ़ंत थी। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन व हथियार की बरामदगी के लिए जांच जारी है।