भीलवाड़ा | स्मार्ट हलचल| शहर के पॉश इलाके शास्त्री नगर में गुटखा व्यापारी के साथ हुई दुस्साहसिक लूट और डकैती की वारदात का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या था पूरा मामला?
कोतवाली थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को पीड़ित व्यापारी नारायण दास सिंधी (निवासी ए-136, शास्त्री नगर) ने मामला दर्ज कराया था।
- पीड़ित के अनुसार, 12 जनवरी की रात 10:40 बजे वह दुकान बंद कर घर पहुंचे थे।
- जैसे ही वह घर के बाहर रुके, दो मोटरसाइकिलों पर आए 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
- बदमाश उनकी स्कूटी छीनकर ले गए, जिसकी डिग्गी में करीब 4 लाख रुपये नकद रखे थे।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- काना उर्फ कन्हैया लाल पुत्र लक्ष्मीनारायण कुम्हार
- विक्रम उर्फ विक्की पुत्र बाबूलाल दरोगा
- राजू पुत्र प्रभूलाल नायक
- किशन पुत्र रतन लाल रेगर
पुलिस फिलहाल आरोपियों से लूटी गई रकम और स्कूटी बरामद करने के प्रयास कर रही है।
इन पुलिसकर्मियों का रहा विशेष योगदान
इस हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने में कोतवाली पुलिस, डीएसटी (DST) और साइबर सेल की संयुक्त भूमिका रही। टीम में निम्नलिखित का विशेष योगदान रहा:
- संजय जीनगर (कांस्टेबल, कोतवाली)
- समयसिंह (कांस्टेबल, कोतवाली)
- ओमसिंह (कांस्टेबल, स्पेशल टास्क टीम)
- शम्भू जीनगर (कांस्टेबल, डीएसटी)













