भीलवाड़ा । बिजौलिया और चितौड़गढ़ जिले के रहने वाले चार दोस्तो के साथ हरियाणा के रोहतक में हादसा हो गया जिसमे दो दोस्तो की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए । हादसा इतना भीषण था की कार के परखच्चे उड़ गए । घायलों को रोहतक के अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जानकारी के अनुसार बिजौलिया के बेरीसाल निवासी कमलेश धाकड़, सुरेंद्र धाकड़, प्रेम शंकर और चितौड़गढ़ बेगू के पीपल्दा निवासी रवि धाकड़ चारो दोस्त वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे । दर्शन करके लौट रहे थे की शनिवार सुबह रोहतक के नेशनल हाइवे पर कार ट्रोले से जा भिड़ी इस हादसे में कमलेश और रवि दो दोस्तो की मौत हो गई । वही सुरेंद्र ओर प्रेम शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने घायलों को रोहतक अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शवों को मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचना दी । इस खबर ने परिजनों को तोड़कर रख दिया व घर में कोहराम मच गया ।