चाकसू सहकारी क्रय विक्रय समिति कार्यकारिणी के चुनाव 18 अप्रेल को।मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
योगेश कुमार गुप्ता
स्मार्ट हलचल,चाकसू | निर्वाचन अधिकारी चाकसू सहकारी क्रय विक्रय समिति आलोक शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रय-विक्रय सहकारी समिति चाकसू के आम चुनाव 18 अप्रेल को समिति कार्यालय पर होने जा रहे हैं। इसके लिए निर्धारित
योग्यता एवं मापदंडों के अनुसार मतदाताओं की ‘अ’ श्रेणी में क्षेत्र की 23 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अधिकृत पदाधिकारी एवं ‘ब’ श्रेणी के मात्र 50 मतदाता ही मतदान में भाग ले सकेंगे। 30 मार्च को ही मतदाताओं की सूची का प्रकाशन कर सूचना बोर्ड पर चश्पा कर दी गई है। समिति के प्रबंध व्यवस्थापक महेंद्र सिंह रिणवा के अनुसार विभाग से जारी सूचना के अनुसार कृषि ऋण दात्री ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा 06 पद एवं ब श्रेणी के व्यक्तिगत कृषक सदस्यों/व्यक्ति गत सदस्यों के निर्वाचित डेलिगेट्स द्वारा 05 सदस्यों का निर्वाचन होना है।
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए एक एक सदस्य एवं महिलाओं के लिए दो सदस्यों का पद आरक्षित रहेगा।
लेखाधिकारी जगदीश नारायण शर्मा के अनुसार इस सत्र में सहकारी विभाग ने निर्णय लेते हुए उन मतदाताओं को ही मतदान में भाग लेने का अधिकार दिया है जिनका गत वित्तीय वर्ष में अ श्रेणी सदस्यों का न्यूनतम 50 हजार रुपए एवं ब श्रेणी सदस्यों का न्यूनतम 5 हजार रुपए तक का क्रय-विक्रय सहकारी समिति चाकसू से लेन देन/ व्यवसाय हुआ हो। इस नियम के चलते अनेक सदस्य मतदान से वंचित हो चुके हैं। 11 मार्च तक नामांकन, 13 तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया रहेगी। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 18 अप्रेल को सहकारी क्रय विक्रय समिति कार्यालय चाकसू पर सुबह 9 बजे से सायंकाल 4 बजे तक मतदान का समय रहेगा। 19 को अध्यक्ष का एक 20 को उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।