अजीज भाटी
रोपा। रोपा में राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड रोपा मे मतदान जागरूकता दिवस मनाया गया। स्टेट रिसोर्स ट्रेनर जय श्री टाक ने बताया कि समूह की सभी महिलाओं ने निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी का भी प्रॉब्लम से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार मताधिकार मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी सुमेरचंद मीणा क्लस्टर, अध्यक्ष पार्वती देवी, कविता निरमा, सीता सेन, रामकन्या शर्मा, घिसी देवी, संजु, सीमा देवी, रेखा, सुगना देवी, विनोद आदि मौजूद है