Homeराजस्थानजयपुरवार्ड 14 ने वार्ड 13 को हराया — आसलपुर वॉलीबॉल टूर्नामेंट में...

वार्ड 14 ने वार्ड 13 को हराया — आसलपुर वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 21-14 से शानदार जीत, राव समाज का नाम रोशन

ग्रीन पार्क स्टेडियम में वार्ड-वाइज शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, वार्ड 14 टीम बनी विजेता — विजेता को ₹5100, उपविजेता को ₹3100 का पुरस्कार

अजय सिंह (चिंटू)

आसलपुर—स्मार्ट हलचल|ग्रीन पार्क स्टेडियम, आसलपुर में आयोजित वार्ड-वाइज शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन आज बड़े उत्साह व रोमांच के बीच हुआ। आयोजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर आशापुरा वॉलीबॉल क्लब, वार्ड 14 ने विजेता की उपाधि प्राप्त की।प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वार्ड 13 और वार्ड 14 की टीमें आमने सामने थीं। इस महत्वपूर्ण खेल में वार्ड 14 ने शानदार एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 21–14 के अंतर से प्रतियोगिता जीत ली। इस जीत के साथ ही उन्होंने दो बार की विजेता टीम को हराते हुए अपना वर्चस्व साबित किया और राव समाज का नाम उजागर किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को ₹5,100 और उपविजेता टीम को ₹3,100 की राशि प्रदान की गई।
कुल मिलाकर यह प्रतियोगिता खेल भावना, उत्साह और शानदार मुकाबलों से सजी रही, और स्थानीय खिलाडियों व दर्शकों ने भरपूर समर्थन एवं उत्साह दिखाया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES