भगवानपुरा । राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा के मांडल ब्लॉक में भगवानपुरा क्लस्टर के ग्राम केरिया में रोशनी राजीविका ग्राम संगठन की वार्षिक आमसभा हुई जिसमें ब्लॉक इंचार्ज चंद्रशेखर ओझा ने आमसभा की समस्त जानकारी से अवगत कराया एवं क्लस्टर मैनेजर आशा लुहार ने राजीविका से मिलने वाले समस्त फायदे के बारे में बताया । आम सभा में बैंक अधिकारी सुमेर ने समूह लोन के बारे में जानकारी दी आमसभा में 22 समूह की 250 महिलाओं ने एवं समस्त पदाधिकारीयों ने भाग लिया और ग्राम संगठन के नए पदाधिकारीयो का भी चुनाव किया गया एवं लेखपाल चंचल रावत ने ग्राम संगठन की समस्त आय ,यव्य एवं फंड की जानकारी से अवगत कराया । क्लस्टर सचिव मंजू कंवर, माया कंवर, कैलाश कंवर, गीता मेघवंशी, सीता गाड़री, चंदा गाड़री, बिंदु कवर एवं समस्त क्लस्टर स्टाफ एवं महिलाएं उपस्थित रही। आम सभा के अंत में सभी महिलाओं को शपथ दिलाई गई जिसमें ग्राम संगठन को चलाने में और स्वच्छता और पोषण के बारे में दिलवाकर सभी ग्राम की महिलाओं तक पहुंचाने के लिए दी गई ।


