रोटरी क्लब जयपुर पर्ल द्वारा हाईकोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर 192 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/रोटरी क्लब जयपुर पर्ल की महिलाओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय चाइल्डहुड कैंसर दिवस पर हाईकोर्ट परिसर में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट प्रांतपाल डॉ निर्मल कुणावत ने किया एवं विशिष्ट अतिथि एसबीआई बैंक के सहायक प्रबंध निदेशक हेमंत शर्मा ने प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट प्रदान कर सडक सुरक्षा का महत्व समझाया। हाईकोर्ट न्यायाधीश अशोक कुमार जैन, रोटेरियन अंजना वर्मा के सहयोग से SMS हॉस्पिटल एवं महात्मा गाँधी हॉस्पिटल के द्वारा 192 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सेक्रेटरी रेखा कौशिक ने अल्फा हुंडई प्रिन्सिपल हेमेंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ सदस्य संजय कौशिक, राजेंद्र प्रकाश,अरविन्द बत्रा, रेनू सिंह, राजकुमारी रावत आदि रोटरी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की कोर्डिनेटर सुश्री तनु वर्मा एवं अनुराधा शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया।


