बूंदी- स्मार्ट हलचल|शहर के नैनवा रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में रोटरी क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार शाम को आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी प्रांतपाल 3056 प्रज्ञा मेहता रही । अध्यक्षता रोटेरियन मुकेश व्यास ने की । विशिष्ट अतिथि डॉ मोहन सोनी, ओमप्रकाश चौधरी रहे । कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया । रोटरी क्लब सदस्य महेंद्र जैन रोटरी प्रार्थना प्रस्तुत की । अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच ने वर्ष 2024 — 25 में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन व स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।
अतिथियों का क्लब के सदस्यों ने दुपट्टा और साफा बंधवाकर स्वागत किया । प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने नवनियुक्त अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच , सचिव जगदीश मंत्री सहित क्लब के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
प्रांतपाल मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्लब बूंदी द्वारा जो सेवा कार्य किए गए हैं उनकी अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब की ओर से प्रशंसा करती हूं । क्लब द्वारा निर्धन और सहायक लोगों के लिए विशेष कार्य किए गए जिससे निर्धन लोगों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि क्लब हमेशा सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य करता रहेगा । क्लब द्वारा किए गए कार्यों के लिए क्लब को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया यह हमारे लिए गौरव की बात है । वरिष्ठ रोटेरियन ओमप्रकाश चौधरी व पूर्व सचिव सुरेश जागेटिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच और सचिव जगदीश मंत्री का रोटरी कॉलर पहनाकर वर्ष 2025 — 26 के लिए कार्यभार सोपा । मंच पर भी मंचाचीन रहे । प्रांत पाल 3056 प्रज्ञा मेहता ने नए 4 सदस्यों सतीश जोशी , द्वारका प्रसाद काबरा, राजेश कुमावत , दिग्विजय सिंह यादव को भी रोटरी की शपथ दिलाई।
समारोह के दौरान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ रोटेरियन सत्यनारायण सारस्वत की ओर से दिव्यांग पूजा मीणा को ट्राई साइकिल भेंट की ।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के मुकेश व्यास ने इनर व्हील क्लब वर्ष 2025 ,— 26 की नवनियुक्त अध्यक्ष दीपा गुप्ता और सचिव डॉ अंकिता अग्रवाल को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इनर व्हील की चार्टर प्रेसिडेंट रेखा शर्मा व पूर्व सचिव गायत्री गुप्ता ने इनर व्हील क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष दीपा गुप्ता व सचिव अंकिता अग्रवाल को पिन पहनाकर कार्य भार सोपा । इस मौके पर वर्ष 2024 —25 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले रोटरी सदस्यों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के सदस्य मौजूद रहे । कार्यक्रम का रोटरी क्लब के,महेंद्र जैन ने संचालन किया । लक्ष्मी चंद गुप्ता , राकेश सुवालका , असरार अंसारी, निखिल मूलचंदानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कार्यक्रम सहयोग मैं जुटे रहे । नव नियुक्त सचिव जगदीश मंत्री ने आभार जताया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।