बूंदी । स्मार्ट हलचल|दीपोत्सव दीपावली के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ने एक नेक मुहिम शुरू की हे प्रोजेक्ट डायरेक्टर हाशम भाई ने बताया गया कि रोटरी क्लब ने इस दीपावली के अवसर पर एक खास किट तैयार कर रहे हे । जिनमें दीपक मिठाई नमकीन पटाखे रखे जाएंगे जिन्हें कच्ची बस्तियों में गरीब असहाय लोगों को वितरित किए जा रहे है । जिनसे वो लोग भी त्यौहार को मना सकेंगे । जिनके पास त्यौहार के लिए अतिरिक्त बजट ओर साधन संसाधन नहीं हे इस मुहिम का उद्देश्य रोटरी की हम सबके लिए की अवधारणा को जन जन तक पहुंचने का माध्यम प्रोजेक्ट डायरेक्टर हाशम भाई ने बताया कि गुरुवार 16 अक्टूबर को तीसरे दिन से किट वितरित करने का कार्यक्रम जारी रहा । जो धनतरेस के दिन तक जारी रहेगा । गुरुवार को जनता कॉलोनी और नैनवा रोड स्थित कच्ची बस्ती में पहुंचकर किट वितरण का कार्य किया गया । इस दौरान अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच, सचिव जगदीश मंत्री, शैलेश चौबीसा , जितेंद्र छाबड़ा मौजूद रहे ।