बानसूर। स्मार्ट हलचल|मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा कोटपूतली में आयोजित सम्मान समारोह में बानसूर के रोटी बैंक को उसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में रोटी बैंक बानसूर को ‘एशिया कॉन्टिनेंट अवॉर्ड’ मिला था। इसी उपलब्धि पर समारोह में कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान ने रोटी बैंक के संचालक आर.सी. यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने संस्था की निःशुल्क भोजन सेवा और रोटी बैंक एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाने के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम समाज सेवा को और विस्तार देने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।


