बेसहारा का सहारा बनेगी रोटी बैंक, रोटी बैंक के कार्यकारिणी विस्तार हेतु बैठक आहूत की गई,Roti bank will become a support for the helpless
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। रोटी बैंक के संरक्षक के के गुप्ता के निर्देश पर नव नियुक्त अध्यक्ष रमेश वरयानी की अध्यक्षता में रोटी बैंक की प्रथम बैठक आहूत की गई। बैठक में अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।अध्यक्ष ने रोटी बैंक के आय व्यय पर चर्चा कर कोषाध्यक्ष महेश जैन से रोटी बैंक के आज तक के कार्य में किए गए व्यय के बारे में जानकारी ली।
नव नियुक्त उपाध्यक्ष मुकेश श्रीमाल ने सुझाव दिया कि कार्यकारिणी के विस्तार हेतु जिन जिन भामाशाहों (ट्रस्टियों)ने रोटी बैंक को सहयोग किया है उन सभी ट्रस्टियों के सानिध्य में डूंगरपुर के समस्त समाजों से दो दो प्रतिनिधि को रोटी बैंक के कार्यकारिणी में जोड़ कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जावे साथ ही उनको सूचीबद्ध कर एक जनरल बैठक आहूत की जावे।इस सुझाव पर उपस्थित सदस्यो ने सहमति प्रदान की। रोटी बैंक के संस्थापक सदस्य प्रेमांशु पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटी बैंक में प्रतिदिन के भोजन हेतु एक योजना बनी थी जिसके तहत प्रतिदिन 3100/₹ भामाशाह से लेकर गरीबों को भोजन खिलाया जाता रहा हे।इस योजना के लिए और सदस्य जोड़े जावे। रोटी बैंक के उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने इस योजना में विस्तार करने नगर के समस्त समाजों के प्रबुद्धजन से संपर्क 365 दिन हेतु भामाशाह सदस्य जोड़े जावे इस हेतु हमे लोगो से संपर्क कर उनके परिवार के किसी सदस्य की जन्मतिथि, पुण्य तिथि या किसी भी शुभ दिन के लिए वर्ष में एक बार 3100 की राशि लेकर सहयोग लिया जा सकता है।इस प्रस्ताव पर सहमति बनी।
रोटी बैंक के अध्यक्ष ने प्रस्ताव दिया कि रोटी बैंक प्रतिदिन के भोजन के अलावा गरीब बेसहारा लोगों के लिए रोटी बैंक सहारा बनकर समाज सेवा के अतिरिक्त कार्य भी किए जाए जैसे निराश्रितो के लिए आश्रम बने,गरीबों कों कपड़े मिले ,पक्षियों को दाना,गाय को रोटी ऐसे कार्य भी किए जाए।इस प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यो ने कहा कि इन कार्यों को करने के लिए कार्यकारिणी के विस्तार के बाद एक जनरल बैठक आहूत कर सभी सदस्यों की आमसहमति से इन समाजिक कार्यों को किया जाए।
प्रभुलाल पटेल ने प्रस्ताव दिया कि रोटी बैंक में व्यापारियों को भी जोड़ा जाए। उपाध्यक्ष मुकेश श्रीमाल ने बताया कि कोविड जैसी महामारी में रोटी बैंक द्वारा जरूरत मंदो को भोजन पैकेट भी वितरित किए गए थे।
कोषाध्यक्ष महेश जैन ने कहा कि विगत पांच वर्षो से अनवरत रोटी बैंक में प्रतिदिन हॉस्पिटल में मरीजों एवम मरीजों के सहयोगियों एवम आमजन को एक वक्त का भोजन निशुल्क वितरित किया जा रहा हे साथ ही भोजन भी मानक स्तर का स्वादिष्ठ भोजन बनाया जाता हे जिसका समय समय पर सदस्यो द्वारा परीक्षण भी किया जाता हे। अध्यक्ष ने कार्यकारिणी विस्तार हेतु सर्वप्रथम प्रबुद्धजनों की सूची बनाई जावे तत्पश्चात रोटी बैंक के संस्थापक सरक्षक के के गुप्ता के सानिध्य में कार्यकारिणी को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में रमेश वरयानी,प्रेमांशु पंड्या मुकेश श्रीमाल,सुरेंद्र शर्मा,प्रभुलाल पटेल एवम महेश जैन उपस्थित रहे।