Homeभीलवाड़ाकुंडे की फातिहा के बीच रोजी -रोटी के लिए मांगी दुआ

कुंडे की फातिहा के बीच रोजी -रोटी के लिए मांगी दुआ

इमाम हजरत इमाम जाफर सादिक की याद में मनाया पर्व
काछोला 23 जनवरी -स्मार्ट हलचल/कस्बे मुस्लिम समाज के लोगों ने अकीदत और एहतराम के साथ गुरुवार को कुंडे का त्योहार मनाया।अलग अलग इलाके में लोगों ने कुंडे की फातिहा कराई। जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाह आलम ने बताया कि छठे इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम ने अपने चाहने वालों को बताया कि किस प्रकार रोजी-रोटी में बरकत के लिए दुआ की जाए। उन्होंने कहा कि रहमतों के लिए घर में मीठी पूड़ी, खीर, फल, मिठाई आदि बनाया जाए और उस पर इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम के वसीले से बरकत के लिए फातिहा ख्वानी की।इसमें रोजी-रोटी में बरकत के लिए दुआएं की।

इमाम जाफर की याद में दिलाई नियाज-
|हजरत इमाम जाफर सादिक रहमतुल्ला अलेह की याद में मुस्लिम परिवारों में गुरुवार को कुंडों की नियाज दिलाई। इस नियाज को लेकर मुस्लिम परिवारों में खुशी का माहौल नजर आया। मौलाना शाह ने बताया कि इस्लामी संवत के रजब महीने की 22 तारीख को यह नियाज दिलाई जाती है। इस मौके पर खीर व पुड़ी बनाई जाती है। अनेक परिवार सुबह फज्र की नमाज के बाद और कई परिवारों में 21 को मगरीब की नमाज के बाद यह नियाज दिलाई गई।

कुंडे भर कर दुआएं मांगी,खुशियों के साथ गले मिले दी मुबारकबाद-गुरुवार को घरों में ओरतों ने पाकओ पाकीजा माहौल में मीठी टिकिया,खीर,और पुड़ी बनाई गई और नियाज दिलाई,ख्वातीन मा बहिन अच्छे लिबास एक दूसरे के घर नियाज में शिरकत करने पहुंची।बच्चो ने भी दुआख्वानी के लिए हाथ उठाये।सभी जनों ने मिलकर हजरत इमाम जाफर के वसीले से खुदा की बारगाह में अमन,चैन,खुशहाली,कामयाबी,तरक्की के साथ रोजी,रोटी के बरकत के लिए दुआएं की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES