Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराउंड टेबल इंडिया सेवा सप्ताह: विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,

राउंड टेबल इंडिया सेवा सप्ताह: विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,

बच्चों ने उकेरीं ‘स्वच्छ भारत’ और ‘ग्रीन इंडिया’ की तस्वीरें

कोटा।स्मार्ट हलचल/राउंड टेबल इंडिया के सेवा सप्ताह के तहत विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने ‘स्वच्छ भारत’ और ‘ग्रीन इंडिया’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी कल्पनाओं को कागज पर उतारा।टेबल 281 के अध्यक्ष नेमिश पाराशर ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो सरकारी विद्यालयों महात्मा गांधी सरकारी स्कूल (आरएसी ग्राउंड) और उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालय (राज नगर) में आयोजित की गई थी।
टेबल 281 के अध्यक्ष नेमिश पाराशर और सचिव सारंक्ष मित्तल ने बताया कि महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में लगभग 150 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जबकि राज नगर के विद्यालय से लगभग 100 छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में ‘ग्रीन इंडिया’ और ‘स्वच्छ भारत’ के साथ ‘रिड्यूस-रीयूज-रीसायकल’ पर भी चित्र बनाए गए। इसके अलावा, मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों, खाद्य स्टालों और नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य शिव और सत्यनारायण यदुवंशी ने प्रतियोगिता में बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया। इस पहल ने छात्रों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और उन्हें रचनात्मकता के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सारंक्ष मित्तल, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पोद्दार, करण पांड्या, अंकित अग्रवाल, सिद्धार्थ मुनोत, नाभ शर्मा, ऋषि जैन, निकिता अग्रवाल, तरुण जैन, आकांक्षा शर्मा, करीना जैन, उदिता जैन और अर्चिता पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES