स्मार्ट हलचल,पंडेर|15 फरवरी बिहाड़ा क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा द्वारा बनास नदी में अवैध बजरी खनन करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एलएनटी को आग लगाकर पथराव करके फरार हो गए। इससे पहले बजरी ठेकेदार के द्वारा बनास नदी में भराव क्षेत्र से बजरी का अवैध दोहन को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बनास नदी में अवैध बजरी खनन करती एलएनटी को आग के हवाले करके फरार हो गए। वहीं आए दिन लीज क्षेत्र के बाहर अवैध बजरी खनन करते देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों व लीज धारक कर्मचारियों के बीच पथराव भी हुआ। वहीं प्रशासन व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
बनास नदी में लीज क्षेत्र के बाहर अवैध बजरी खनन करती एलएनटी को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले
RELATED ARTICLES