Homeभीलवाड़ानिर्धारित दर से अधिक अवैध वसूली करने वाले रॉयल्टी ठेकेदार के विरोध...

निर्धारित दर से अधिक अवैध वसूली करने वाले रॉयल्टी ठेकेदार के विरोध में उतरे सैंड स्टोन व्यापारी, तहसीलदार को दिया ज्ञापन

निर्धारित दर से अधिक अवैध वसूली करने वाले रॉयल्टी ठेकेदार के विरोध में उतरे सैंड स्टोन व्यापारी, तहसीलदार को दिया ज्ञापन,royalty contractors making illegal extortion

बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- कस्बे में सैंड स्टोन की रॉयल्टी लेने वाले नए ठेकेदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक रॉयल्टी वसूलने को लेकर पत्थर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। खनन, पत्थर, स्टॉक ठेकेदार लघु कटिंग मशीन वाले ठेकेदारों ने तहसीलदार इमरान खान ओर अभियंता कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में पत्थर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नए रॉयल्टी ठेकेदार निर्धारित दर से अधिक रॉयल्टी वसूलने का कार्य कर रहे हैं। अधिकतर पर्चियों पर तो राशि भी अंकित नही होती है। और अवैध वसूली की बात करने पर ठेकेदार के कार्मिकों के द्वारा अपशब्दो का प्रयोग किया जाता है। बिना राशि अंकित पर्चियां खनिज अभियंता ओर तहसीलदार को भी दिखाई गई। वही पत्थर व्यापारियों का कहना है कि अगर अगर अवैध वसूली के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो पूरे क्षेत्र में खनन की लोडिंग बंद कर दी जायेगी। व्यापारियों का कहना है कि नये ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी नाको पर कही बोर्ड भी नहीं लगा रखा है ओर उनके कर्मचारियों के पास परिचय पत्र भी नहीं है। पिछली बार रॉयल्टी संग्रह का ठेका 43 करोड़ रुपये था ओर इस वर्ष लगभग 53 करोड़ रुपये है। पत्थर व्यवसाय इन सालो में भारी मंदी से गुजर रहा है। वही अधिक गैर वसूली से व्यापारी वर्ग परेशान है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार इमरान खान ने पूरा मामला जिला कलेक्टर को अवगत कराने की बात कही। ज्ञापन देने में सुनील जैन, शंकर धाकड़, संजीव जैन, बनवारी शर्मा, सुनील धाकड़, नरोत्तम धाकड़, राधेश्याम बंजारा, पारस जैन, अनिल नागौरी, मांगी लाल धाकड़, मुकेश धाकड़ सहित आदि व्यापारी उपस्थित थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES