Homeभीलवाड़ाछः साल की आयत मंसुरी ने रखा रोजा, मां के साथ दिनभर...

छः साल की आयत मंसुरी ने रखा रोजा, मां के साथ दिनभर पढ़ी कुरान की आयत,

मांगी अमन चैन की दुआ
काछोला 10 मार्च -स्मार्ट हलचल/खुदा से प्रेम और इबादत के लिए कोई उम्र नही होती,रमजान माह में रोजेदार रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे है।इसमें बच्चे भी पीछे नही है,बच्चे भी इस रहमत और बरकत वाले महीने में इबादत कर रहे है।खासकर ऐसे बच्चे अधिक उत्साहित है जो अपने जीवन मे पहली बार रोजा रख रहे है।काछोला के हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी,हज्जन बिलकिश बानू की पोती,अकरम मोहम्मद नसीम बानू की छः वर्षीय छोटी लाड़ो आयत बानू ने अपने भाई आकिब के साथ रमजान का पहला रोजा रखा।दादी हज्जन बिलकिश बानू ने बताया कि रोजे के दौरान मौसम शुष्क रहा,दिनभर आयत अपनी मां के साथ कुरान आयत पढ़ती रही और दोपहर बाद उसके चेहरे पर खुशी झलक रही थी,इसे देख परिजन काफी खुश नजर आए।नन्ही लाड़ो आयत के हौंसले की सभी प्रशंसा कर रहे है।बच्ची ने रोजा रख देश मे अमन, चैन,खुशहाली, तरक्की,कामयाबी के लिए अल्लाह से दुआ की।रोजे के दौरान इबादत की परिजनों और पड़ोसियों में खुशी का माहौल रहा और बच्ची का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और नकदी इनाम दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES