बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बानसूर में गुरुवार को ट्रेनी ऑपरेटर व अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पद हेतु कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया गया। जिसमें जापानी कम्पनी मिस निप्पोन स्टील पाइप प्राइवेट लिमिटेड नीमराना, मिस एल्सोक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नीमराना, मिस केआरएन हीट एक्सचेंजर व रेफ्रिजरेशन लिमिटेड नीमराना एवं मिस तकहाता नीमराना ने भाग लिया। संस्थान अधीक्षक शुभि मिश्रा ने बताया कि कैम्पस इन्टरव्यू में विभिन्न ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण व 12 वीं पास अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 26 अभ्यर्थियों का इन कम्पनियों में चयन हुआ। उन्होंने बताया कि नीमराना इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में आईटीआई पासआउट अभ्यर्थियों की अच्छी डिमांड है।