Homeभीलवाड़ाआरपीईए (यू) जिला भीलवाड़ा शाखा द्वारा फार्मासिस्ट दिवस पर समारोह आयोजित, समस्याओं...

आरपीईए (यू) जिला भीलवाड़ा शाखा द्वारा फार्मासिस्ट दिवस पर समारोह आयोजित, समस्याओं पर हुई चर्चा

चिकित्सालय में बढ़ते रोगी भार में फार्मासिस्ट द्वारा दवा वितरण कार्य, सराहनीय है: डॉ अरुण गौड़

53 यूनिट रक्तदान हुआ सग्रंहित, अतिथियों व रक्तदाताओं का किया सम्मान

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल|राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत), जिला भीलवाड़ा शाखा द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 पर रक्तदान शिविर ब्लड बैंक महात्मा गांधी चिकित्सालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने शिविर का विधिवत तरीके से उदघाटन किया। सर्वप्रथम फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम भारत किर, नीरज कुमार व्यास, लोकेश वर्मा ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। जिले से पधारे समस्त फार्मासिस्टो ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में लगभग 53 यूनिट रक्तदान किया गया जो की काफी उत्साहपूर्वक व सराहनीय रहा। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का सम्मान कर अल्पाहार कराया। जिला अध्यक्ष शिवराज बोरीवाल, संगठन मंत्री अंकित काबरा, जिला मुख्य संरक्षक नीरज कुमार व्यास, मीडिया प्रभारी मनोज पाटनी, कोषाध्यक्ष भारत किर, रवि राठौड़, खुशबू माहेश्वरी व उपस्थित सभी फार्मासिस्टो ने रक्तदाताओं और विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर रक्तदान शिविर में सहयोगकर्ता जीतो भीलवाड़ा, संगिनी जेएसजे भीलवाड़ा, बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल भीलवाड़ा, लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार भीलवाड़ा, जैन सोशल ग्रुप स्टार भीलवाड़ा, सांवरिया फाइनेंस खटोड़ परिवार भीलवाड़ा का आभार व्यक्त किया। इससे पुर्व राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत), जिला भीलवाड़ा शाखा द्वारा आइएमए हॉल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, अविनाश जीनगर, महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण गौड़, भीलवाड़ा औषधि नियंत्रक अधिकारी मनीष मीणा, राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन व्यास, नर्सिंग अधीक्षक मुकुट राज सिंह शक्तावत थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ की गई उसके तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि प्रशांत मेवाड़ा ने सभी फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी तथा निःशुल्क दवा योजना में फार्मासिस्ट के कार्यों की सराहना की। डॉ अरुण गौड़ ने बताया कि चिकित्सालय में बढ़ते रोगी भार में भी फार्मासिस्ट द्वारा दवा वितरण कार्य करना सराहनीय है तथा चिकित्सालय में फार्मासिस्ट के महत्व को बताया। औषधि नियंत्रक अधिकारी व अन्य अतिथियों द्वारा फार्मासिस्ट के कार्य की प्रशंसा की व विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सबको बधाई दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नव चयनित फार्मासिस्ट एवं पदोन्नत फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम का सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष शिवराज बोरीवाल, मुख्य संरक्षक नीरज कुमार व्यास, शंभू लाल खटीक, सुरेंद्र सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करे। समारोह में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर चर्चा हुई। जिले के समस्त फार्मासिस्टो ने कार्यक्रम में भाग लिया मंच का संचालन फार्मासिस्ट कृष्णा सोनी एवं सिमरन बोरीवाल ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES